सावधान, पक्षियों !
बहेलिया घूम रहा है
वन-प्रांतर के कोने-कोने में
जाल फैलाता
सब पक्षियों को
उनके मनपसंद
दाने डाल कर लुभाता हुआ …
बहेलिए की मानसिक प्रवृत्ति
तुम से बेहतर
और कौन जान सकता है भला ?
सारे पशु-पक्षियों को भी
चेता दो ज़रा
कि सारी वन्य-प्रजातियां
सचमुच
बहुत बड़े संकट में हैं
केवल एक ही अवसर तो
चाहिए होता है
बहेलिए को
वन को प्राणी-विहीन बनाने की
प्रक्रिया शुरू करने के लिए !
बात केवल वन्य-प्राणियों की
नहीं है
इस बार दांव पर है
वन का सारे का सारा पर्यावरण
पेड़-पौधे, ज़मीन और जल
खनिज और शीतल समीर तक …
बहेलिए को अवसर मत दो
बहेलिए और उसके संगी-साथी
व्यापारियों को …
क्या करोगे अब
बहेलिए को मार्ग दोगे
वन पर राज करने का ?
( 2014 )
-सुरेश स्वप्निल
…
बहेलिया घूम रहा है
वन-प्रांतर के कोने-कोने में
जाल फैलाता
सब पक्षियों को
उनके मनपसंद
दाने डाल कर लुभाता हुआ …
बहेलिए की मानसिक प्रवृत्ति
तुम से बेहतर
और कौन जान सकता है भला ?
सारे पशु-पक्षियों को भी
चेता दो ज़रा
कि सारी वन्य-प्रजातियां
सचमुच
बहुत बड़े संकट में हैं
केवल एक ही अवसर तो
चाहिए होता है
बहेलिए को
वन को प्राणी-विहीन बनाने की
प्रक्रिया शुरू करने के लिए !
बात केवल वन्य-प्राणियों की
नहीं है
इस बार दांव पर है
वन का सारे का सारा पर्यावरण
पेड़-पौधे, ज़मीन और जल
खनिज और शीतल समीर तक …
बहेलिए को अवसर मत दो
बहेलिए और उसके संगी-साथी
व्यापारियों को …
क्या करोगे अब
बहेलिए को मार्ग दोगे
वन पर राज करने का ?
( 2014 )
-सुरेश स्वप्निल
…
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें