हरसिंगार : एक
ठीक नहीं
मन को हरसिंगार
बना लेना
सारी संवेदनाएं
झर जाती हैं
धीरे-धीरे
और तुम्हें
पता भी नहीं
चलता कभी !
हरसिंगार: दो
क्या फ़ायदा
हरसिंगार होने से
अब यहां
लोग अब
दुआ मांगने भी
नहीं आते
कोई आंचल
नहीं फैलाता अब
सुंदरता बटोरने !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
...
ठीक नहीं
मन को हरसिंगार
बना लेना
सारी संवेदनाएं
झर जाती हैं
धीरे-धीरे
और तुम्हें
पता भी नहीं
चलता कभी !
हरसिंगार: दो
क्या फ़ायदा
हरसिंगार होने से
अब यहां
लोग अब
दुआ मांगने भी
नहीं आते
कोई आंचल
नहीं फैलाता अब
सुंदरता बटोरने !
(2014)
-सुरेश स्वप्निल
...