किस क़दर ख़ामोश हैं ये पेड़ सब!
देखो/ हवा भी तो नहीं चलती!
परिंदे मौन हैं/ ख़रगोश सब दुबके हुए हैं झाड़ियों में
ये किस शेर के मौजूद होने का अहसास है/ जिसके .खूंख्वार जबड़ों से
आती कच्चे गोश्त की बू/ सारे जंगल में/ फैलती जाती है ?
एक अव्यक्त भय / सबकी रग़ों में दौड़ता है / कभी-कभी / सन्नाटे को तोड़ कर /
गूँज उठती हैं अचानक / चीख़ें / तिनकों की तलाश में निकले ख़रगोशों की।
सब/ पड़े रहते हैं चुपचाप / सुन कर भी नहीं सुनते / उन आवाज़ों को ....
अपनी आँतों में फंसे / आहार को चुभलाते / उसके ख़त्म होकर /
शरीर से बाहर निकलने तक / कोई नहीं हिलता !
फिर किसी दिन / आँतों की कुलबुलाहट से परेशान / आहार की तलाश में
निकलता है कोई जानवर।
फिर इसी तरह / गूंजती हैं चीख़ें ....
सब के सब / पड़े रहते हैं चुपचाप / पेड़ तक ख़ामोश।
और हवा ...नहीं चलती।
मुझे इंतज़ार है / हवा के उस झोंके का / जो / किसी के रोके नहीं रुकेगा
और जो / सब पेड़ों को हिलाएगा। / पक्षी गीत गाएंगे / और ख़रगोश
उछलेंगे-कूदेंगे / जिसके आने पर / और वह हवा का झोंका
जंगल के सभी जानवरों को / एक होने की / प्रेरणा देगा ....
उस दिन / शेरों को सूंघ जाएंगे सांप / और शहर के अख़बार
छापेंगे यह ख़बर : 'जंगल में क्रांति हो गई।'.....
( 1979 )
-सुरेश स्वप्निल
देखो/ हवा भी तो नहीं चलती!
परिंदे मौन हैं/ ख़रगोश सब दुबके हुए हैं झाड़ियों में
ये किस शेर के मौजूद होने का अहसास है/ जिसके .खूंख्वार जबड़ों से
आती कच्चे गोश्त की बू/ सारे जंगल में/ फैलती जाती है ?
एक अव्यक्त भय / सबकी रग़ों में दौड़ता है / कभी-कभी / सन्नाटे को तोड़ कर /
गूँज उठती हैं अचानक / चीख़ें / तिनकों की तलाश में निकले ख़रगोशों की।
सब/ पड़े रहते हैं चुपचाप / सुन कर भी नहीं सुनते / उन आवाज़ों को ....
अपनी आँतों में फंसे / आहार को चुभलाते / उसके ख़त्म होकर /
शरीर से बाहर निकलने तक / कोई नहीं हिलता !
फिर किसी दिन / आँतों की कुलबुलाहट से परेशान / आहार की तलाश में
निकलता है कोई जानवर।
फिर इसी तरह / गूंजती हैं चीख़ें ....
सब के सब / पड़े रहते हैं चुपचाप / पेड़ तक ख़ामोश।
और हवा ...नहीं चलती।
मुझे इंतज़ार है / हवा के उस झोंके का / जो / किसी के रोके नहीं रुकेगा
और जो / सब पेड़ों को हिलाएगा। / पक्षी गीत गाएंगे / और ख़रगोश
उछलेंगे-कूदेंगे / जिसके आने पर / और वह हवा का झोंका
जंगल के सभी जानवरों को / एक होने की / प्रेरणा देगा ....
उस दिन / शेरों को सूंघ जाएंगे सांप / और शहर के अख़बार
छापेंगे यह ख़बर : 'जंगल में क्रांति हो गई।'.....
( 1979 )
-सुरेश स्वप्निल