सांप फिर आ गए हैं
बिलों के बाहर
सही बात तो यह है कि
हर सांप विषहीन / दंतहीन भी नहीं होता
और न ही डरपोक भी
कभी आना करैत के दांव में
छोड़ेगा नहीं तुम्हें
दौड़ा-दौड़ा कर डंसेगा तुम्हें !
सवाल यह भी है
कि हममें से कितने लोग जानते हैं
करैत की आक्रामकता के बारे में
और कौन-कौन पहचानता है
करैत और कोबरा को ?
सांप का बाहर आना अपने बिल से
बहरहाल, ख़तरनाक है
हर असावधान मनुष्य के लिए
चाहे सांप की जाति कोई भी हो !
जीवन यदि कोई शर्त्त है
तो रोकना होगा तुम्हें
सांपों को
अपने और अपनी संततियों को
डंसने से
बचना होगा दंश से
सांप की विभिन्न प्रजातियों के
आक्रमण से !
(2015)
-सुरेश स्वप्निल
...
बिलों के बाहर
सही बात तो यह है कि
हर सांप विषहीन / दंतहीन भी नहीं होता
और न ही डरपोक भी
कभी आना करैत के दांव में
छोड़ेगा नहीं तुम्हें
दौड़ा-दौड़ा कर डंसेगा तुम्हें !
सवाल यह भी है
कि हममें से कितने लोग जानते हैं
करैत की आक्रामकता के बारे में
और कौन-कौन पहचानता है
करैत और कोबरा को ?
सांप का बाहर आना अपने बिल से
बहरहाल, ख़तरनाक है
हर असावधान मनुष्य के लिए
चाहे सांप की जाति कोई भी हो !
जीवन यदि कोई शर्त्त है
तो रोकना होगा तुम्हें
सांपों को
अपने और अपनी संततियों को
डंसने से
बचना होगा दंश से
सांप की विभिन्न प्रजातियों के
आक्रमण से !
(2015)
-सुरेश स्वप्निल
...