यह क्या किया , कॉमरेड ?
इतनी लाशें ! ! !
अच्छी तरह से देख लो
उलट-पलट कर
एक-एक लाश का चेहरा ग़ौर से जांच लो
चाहो तो रक्त के नमूने सहेज लो
और सुनिश्चित होना है तो कुछ-एक
बाल भी नोच लो सब लाशों के
देख लो DNA मिला कर
क्या सचमुच वर्ग-शत्रु थे वे
जो मारे गए दोनों ओर से
या वर्ग-द्रोही या सिर्फ़
व्यक्ति-शत्रु ? ! !
कॉमरेड ,
इतनी अपेक्षा तो है तुमसे
कि तुम पुलिस या फ़ौज की तरह
पेश न आओ
अपने ही केडर से ....
बंदूक़ों की आंखें नहीं होतीं, कॉमरेड !
हम, जो शहर में हैं
तुम्हारे सहानुभूतिक
क्या जवाब दें सारी दुनिया को
और अपने-आप को ?
कॉमरेड ,
युद्ध से इनकार नहीं
मगर क्यों
और किससे ?
( 28 मार्च, 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
* छतरा, झारखण्ड में 27 मार्च, 2013 को मारे गए माओवादी सैनिकों के नाम। प्रकाशन हेतु नहीं।
इतनी लाशें ! ! !
अच्छी तरह से देख लो
उलट-पलट कर
एक-एक लाश का चेहरा ग़ौर से जांच लो
चाहो तो रक्त के नमूने सहेज लो
और सुनिश्चित होना है तो कुछ-एक
बाल भी नोच लो सब लाशों के
देख लो DNA मिला कर
क्या सचमुच वर्ग-शत्रु थे वे
जो मारे गए दोनों ओर से
या वर्ग-द्रोही या सिर्फ़
व्यक्ति-शत्रु ? ! !
कॉमरेड ,
इतनी अपेक्षा तो है तुमसे
कि तुम पुलिस या फ़ौज की तरह
पेश न आओ
अपने ही केडर से ....
बंदूक़ों की आंखें नहीं होतीं, कॉमरेड !
हम, जो शहर में हैं
तुम्हारे सहानुभूतिक
क्या जवाब दें सारी दुनिया को
और अपने-आप को ?
कॉमरेड ,
युद्ध से इनकार नहीं
मगर क्यों
और किससे ?
( 28 मार्च, 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
* छतरा, झारखण्ड में 27 मार्च, 2013 को मारे गए माओवादी सैनिकों के नाम। प्रकाशन हेतु नहीं।