यदि जनता के मन को
भांप पाना
इतना आसान होता
तो कोई भी सरकार कभी
सत्ता से बाहर न होती !
यदि जनता नृशंस हत्यारों के इरादों से
परिचित न होती
तो सारा देश
श्मशान बन गया होता
यदि जनता के ऊपर राज करने का सपना
देखने वाले
ज़रा-से मनुष्य भी होते
तो सर-आंखों पर न बिठा लेती जनता ?!!!
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.
भांप पाना
इतना आसान होता
तो कोई भी सरकार कभी
सत्ता से बाहर न होती !
यदि जनता नृशंस हत्यारों के इरादों से
परिचित न होती
तो सारा देश
श्मशान बन गया होता
यदि जनता के ऊपर राज करने का सपना
देखने वाले
ज़रा-से मनुष्य भी होते
तो सर-आंखों पर न बिठा लेती जनता ?!!!
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.