गर्भ में जो पल रही है
वह बेटी है...
उसकी पूजा करोगे
या मार डालोगे ?
मारोगे कैसे
क्या जन्म से पहले
या जन्म के बाद
गले में तम्बाकू दबा कर
या जीती-जागती ही खेत में
गाड़ डालोगे
ज़िंदा रखोगे तो कब तक
क्या ब्याह दोगे बचपन में ही
या ससुराल वालों को सौंप दोगे
जला कर मार देने के लिए
मन-मर्ज़ी से ब्याह कर लिया
तो क्या बेटी-दामाद को स्वीकार करोगे
या दोनों को उतार दोगे मौत के घाट ?
अच्छा, पाल कर क्या करोगे
शिक्षा दिलाओगे
नौकरी करने दोगे
आगे बढ़ने दोगे उसे
कुल का नाम ऊंचा करने के लिए ?
तुम्हारे लिए केवल
कुल का सम्मान प्रासंगिक है
तुम क्या करोगे बेटी को जन्म दिला कर
तुम तो बस देवी पूजो
नवरात्र आ गए !
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.
वह बेटी है...
उसकी पूजा करोगे
या मार डालोगे ?
मारोगे कैसे
क्या जन्म से पहले
या जन्म के बाद
गले में तम्बाकू दबा कर
या जीती-जागती ही खेत में
गाड़ डालोगे
ज़िंदा रखोगे तो कब तक
क्या ब्याह दोगे बचपन में ही
या ससुराल वालों को सौंप दोगे
जला कर मार देने के लिए
मन-मर्ज़ी से ब्याह कर लिया
तो क्या बेटी-दामाद को स्वीकार करोगे
या दोनों को उतार दोगे मौत के घाट ?
अच्छा, पाल कर क्या करोगे
शिक्षा दिलाओगे
नौकरी करने दोगे
आगे बढ़ने दोगे उसे
कुल का नाम ऊंचा करने के लिए ?
तुम्हारे लिए केवल
कुल का सम्मान प्रासंगिक है
तुम क्या करोगे बेटी को जन्म दिला कर
तुम तो बस देवी पूजो
नवरात्र आ गए !
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.