एक साधु स्वप्न देखता है
कि अमुक मस्जिद के नीचे
अवशेष हैं किसी मंदिर के
और भक्त-जन
ईंट से ईंट बजा देते हैं मस्जिद की
फिर एक और साधु स्वप्न देखता है
कि ध्वस्त मस्जिद के प्रांगण में
अवशेष हैं
कल्पित मंदिर के 64 स्तंभों के
और राजा
ध्वस्त मस्जिद के प्रांगण में
स्वप्न के आधार पर
64 गड्ढे खुदवा देता है …
एक और साधु स्वप्न देखता है
किसी क़िले के परिसर में
गड़े हुए 1000 टन सोने का
और सरकार के ज़िम्मेदार विभाग
खोदना शुरू कर देते हैं
चिह्नित स्थान पर …!
आज मुझे स्वप्न आया है
कि संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक
भूमि के नीचे
अवस्थित है 50000 टन हीरे की चट्टान ….
अब राजा क्या करेगा
सरकार के ज़िम्मेदार विभाग क्या करेंगे
और क्या करेगा
देश का ज़िम्मेदार मीडिया ?!!!
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.
कि अमुक मस्जिद के नीचे
अवशेष हैं किसी मंदिर के
और भक्त-जन
ईंट से ईंट बजा देते हैं मस्जिद की
फिर एक और साधु स्वप्न देखता है
कि ध्वस्त मस्जिद के प्रांगण में
अवशेष हैं
कल्पित मंदिर के 64 स्तंभों के
और राजा
ध्वस्त मस्जिद के प्रांगण में
स्वप्न के आधार पर
64 गड्ढे खुदवा देता है …
एक और साधु स्वप्न देखता है
किसी क़िले के परिसर में
गड़े हुए 1000 टन सोने का
और सरकार के ज़िम्मेदार विभाग
खोदना शुरू कर देते हैं
चिह्नित स्थान पर …!
आज मुझे स्वप्न आया है
कि संसद भवन से राष्ट्रपति भवन तक
भूमि के नीचे
अवस्थित है 50000 टन हीरे की चट्टान ….
अब राजा क्या करेगा
सरकार के ज़िम्मेदार विभाग क्या करेंगे
और क्या करेगा
देश का ज़िम्मेदार मीडिया ?!!!
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.