एक चम्मच से दूध पीने वाला
दूसरे को शौक़ है नस्ल के आधार पर
जनसाधारण के नरसंहार का....
सोच कर बताइए अच्छी तरह से
कि ऐसे ही शासनाध्यक्ष चाहिए क्या
आपको ???
पहले को यह भी नहीं पता
कि कहां होता है
बेर का मुंह
दूसरा दावे के साथ कहता है
कि आलू, टमाटर सारे देश में जाते हैं
उसके राज्य से !
पहला शान से बताता है
कि उसकी सरकार ने
सबको अधिकार दे दिया है
भरपेट भोजन का !
दूसरा उससे भी चार क़दम आगे
अपने दल की सरकारों के
गुणगान में
आप सब जानते हैं
कि किस क़दर झूठ बोलते हैं दोनों
प्याज़ क्या भाव मिल रही है
आजकल
आपके शहर में ?
आपको याद है कि अमूल के दूध का भाव
क्या था
आज से दस साल पहले ????
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.