चढ़ो
और ऊपर
और ऊपर
बाबूलाल फ़िटर
चढ़ो और ऊपर
बिना यह सोचे कि तुम
गिर सकते हो नीचे
सीधे ज़मीन पर
कंपनी की बैलेंस-शीट
दिखाएगी अगले साल
रिकॉर्ड-तोड़ मुनाफ़ा
और तुम्हारा बूढ़ा बाप
पाएगा मुआवज़ा
और ऊपर
चढ़ो बाबूलाल फ़िटर
कंपनी की बैलेंस-शीट
और अपने बाप के मुआवज़े के लिए।
( 1983 )
- सुरेश स्वप्निल
* प्रकाशन: कुछ लघु पत्रिकाओं में, पुनः प्रकाशन हेतु उपलब्ध।
और ऊपर
और ऊपर
बाबूलाल फ़िटर
चढ़ो और ऊपर
बिना यह सोचे कि तुम
गिर सकते हो नीचे
सीधे ज़मीन पर
कंपनी की बैलेंस-शीट
दिखाएगी अगले साल
रिकॉर्ड-तोड़ मुनाफ़ा
और तुम्हारा बूढ़ा बाप
पाएगा मुआवज़ा
और ऊपर
चढ़ो बाबूलाल फ़िटर
कंपनी की बैलेंस-शीट
और अपने बाप के मुआवज़े के लिए।
( 1983 )
- सुरेश स्वप्निल
* प्रकाशन: कुछ लघु पत्रिकाओं में, पुनः प्रकाशन हेतु उपलब्ध।