काफ़ी समय बीत गया
गिद्ध, चील, कौए
कुत्ते, भेड़िए, शेर….
और तमाम मांसाहारी पशु-पक्षियों को
मनुष्य का मांस खाना छोड़े हुए
अब उन्हें उल्टी आती है
सड़कों पर बिखरे
मरे हुए मानव-शरीर और उनके
कटे-फटे, क्षत-विक्षत अंग देख कर
वे आतंकित और
परेशान हैं
सब के सब…
मनुष्य के बदले हुए
रूप, आदतें और
व्यवहार को देख कर !
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
गिद्ध, चील, कौए
कुत्ते, भेड़िए, शेर….
और तमाम मांसाहारी पशु-पक्षियों को
मनुष्य का मांस खाना छोड़े हुए
अब उन्हें उल्टी आती है
सड़कों पर बिखरे
मरे हुए मानव-शरीर और उनके
कटे-फटे, क्षत-विक्षत अंग देख कर
वे आतंकित और
परेशान हैं
सब के सब…
मनुष्य के बदले हुए
रूप, आदतें और
व्यवहार को देख कर !
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल