फिर एक बार
सौंप दिया गया है
रेवड़ों का उत्तरदायित्व
अन्धों के हाथों में
इस गहन विश्वास के साथ
कि हर शाम आ जाएंगी सुरक्षित
सभी भेड़ें
अपने बाड़े में !
काश ! सारे मांसाहारी वन्य-जीव
इस 'सदाशयता' को समझ पाते !
समय हालांकि फिर उपस्थित है
रेवड़ों के चरवाहों के चुनाव का
सबसे अधिक उत्कंठित हैं
मांसाहारी जीव
यदि किसी दृष्टिवान के हाथ
सौंप दी गई भेड़ों की कमान, तो ?
कुछ उत्तरदायित्व भेड़ों का भी है
शायद
अपने प्राण बचाने का !!!
( 2014 )
-सुरेश स्वप्निल
...
सौंप दिया गया है
रेवड़ों का उत्तरदायित्व
अन्धों के हाथों में
इस गहन विश्वास के साथ
कि हर शाम आ जाएंगी सुरक्षित
सभी भेड़ें
अपने बाड़े में !
काश ! सारे मांसाहारी वन्य-जीव
इस 'सदाशयता' को समझ पाते !
समय हालांकि फिर उपस्थित है
रेवड़ों के चरवाहों के चुनाव का
सबसे अधिक उत्कंठित हैं
मांसाहारी जीव
यदि किसी दृष्टिवान के हाथ
सौंप दी गई भेड़ों की कमान, तो ?
कुछ उत्तरदायित्व भेड़ों का भी है
शायद
अपने प्राण बचाने का !!!
( 2014 )
-सुरेश स्वप्निल
...