आपको डर नहीं लगता
तरह-तरह की दाढ़ी वाले
बाबा, संत, महंतों और मौलानाओं से
क्या आपको डर नहीं लगता
गाँधी-टोपी, काली टोपी या लाल
या किसी अन्य रंग की टोपी वाले
नेताओं और उनके समर्थकों से
क्या लाल, पीली, नीली बत्तियों वाली
गाड़ियों से भी
डर नहीं लगता आपको ????
यदि सचमुच आपको
इन तरह-तरह की पहचान वाले
अधि-मानवों से डर नहीं लगता
तो वाक़ई आप बहादुर भारतीय हैं …
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
तरह-तरह की दाढ़ी वाले
बाबा, संत, महंतों और मौलानाओं से
क्या आपको डर नहीं लगता
गाँधी-टोपी, काली टोपी या लाल
या किसी अन्य रंग की टोपी वाले
नेताओं और उनके समर्थकों से
क्या लाल, पीली, नीली बत्तियों वाली
गाड़ियों से भी
डर नहीं लगता आपको ????
यदि सचमुच आपको
इन तरह-तरह की पहचान वाले
अधि-मानवों से डर नहीं लगता
तो वाक़ई आप बहादुर भारतीय हैं …
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल