आपको डर नहीं लगता
तरह-तरह की दाढ़ी वाले
बाबा, संत, महंतों और मौलानाओं से
क्या आपको डर नहीं लगता
गाँधी-टोपी, काली टोपी या लाल
या किसी अन्य रंग की टोपी वाले
नेताओं और उनके समर्थकों से
क्या लाल, पीली, नीली बत्तियों वाली
गाड़ियों से भी
डर नहीं लगता आपको ????
यदि सचमुच आपको
इन तरह-तरह की पहचान वाले
अधि-मानवों से डर नहीं लगता
तो वाक़ई आप बहादुर भारतीय हैं …
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
तरह-तरह की दाढ़ी वाले
बाबा, संत, महंतों और मौलानाओं से
क्या आपको डर नहीं लगता
गाँधी-टोपी, काली टोपी या लाल
या किसी अन्य रंग की टोपी वाले
नेताओं और उनके समर्थकों से
क्या लाल, पीली, नीली बत्तियों वाली
गाड़ियों से भी
डर नहीं लगता आपको ????
यदि सचमुच आपको
इन तरह-तरह की पहचान वाले
अधि-मानवों से डर नहीं लगता
तो वाक़ई आप बहादुर भारतीय हैं …
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
3 टिप्पणियां:
आपने एक खूबसूरत पोस्ट लिखी और उसे एक धांसू शीर्षक से पाठकों तक पहुंचाया , हमने उसे सहेज़ लिया अपनी बुलेटिन के उस पन्ने के लिए जो आप तक ही और आप जैसे अन्य मित्र ब्लॉगरों तक पहुंचाने के लिए , बस एक चुटकी भर मुस्कुराहट मिला दी है , देखिए खुद ही ..आप आ रहे हैं न ..आज की बुलेटिन पर
सार्थक !
आप अपने ब्लॉग का यहाँ
प्रचार कर के नए पाठक जुटा सकते है !
सुन्दर । बधाई।
कभी यहाँ भी पधारें।
सादर मदन
http://saxenamadanmohan1969.blogspot.in/
http://saxenamadanmohan.blogspot.in/
एक टिप्पणी भेजें