विदूषक को मार डालो
वह सबसे बड़ा ख़तरा है
तुम्हारे धर्म के लिए
विदूषक को मारना ही होगा
वह आवाज़ उठाएगा
तुम्हारी निरंकुश सत्ता के विरुद्ध
विदूषक को कम मत आंकना
वही लाएगा तुम्हारा मृत्यु-संदेश
अपने नए-नए कारनामों से
इकट्ठा कर देगा
तुम्हारे सारे विरोधियों को
और फूंक देगा
विद्रोह का बिगुल...
कोई चारा नहीं
विदूषक को
मार डालो
और सुरक्षित कर लो
अपना विशाल साम्राज्य !
(2015)
-सुरेश स्वप्निल
...
वह सबसे बड़ा ख़तरा है
तुम्हारे धर्म के लिए
विदूषक को मारना ही होगा
वह आवाज़ उठाएगा
तुम्हारी निरंकुश सत्ता के विरुद्ध
विदूषक को कम मत आंकना
वही लाएगा तुम्हारा मृत्यु-संदेश
अपने नए-नए कारनामों से
इकट्ठा कर देगा
तुम्हारे सारे विरोधियों को
और फूंक देगा
विद्रोह का बिगुल...
कोई चारा नहीं
विदूषक को
मार डालो
और सुरक्षित कर लो
अपना विशाल साम्राज्य !
(2015)
-सुरेश स्वप्निल
...