कितना विचित्र अंधकार है
प्रकाश की संभावना
नज़र ही नहीं आती
इस देश में !
हम तो सर्वज्ञात थे
सारे संसार को
मार्ग दिखाने के लिए…!
बहुत फिसल चुके हम
नैतिक और आध्यात्मिक रूप से
स्वतंत्र होते ही
कई शताब्दियों की परतंत्रता से
आख़िर क्या हुआ ऐसा
क्या यह परतंत्रता का संस्कार है
या हमारी जैविक दुर्बलता ?
निर्णय हमें ही करना है
और परिष्कार भी !
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.
प्रकाश की संभावना
नज़र ही नहीं आती
इस देश में !
हम तो सर्वज्ञात थे
सारे संसार को
मार्ग दिखाने के लिए…!
बहुत फिसल चुके हम
नैतिक और आध्यात्मिक रूप से
स्वतंत्र होते ही
कई शताब्दियों की परतंत्रता से
आख़िर क्या हुआ ऐसा
क्या यह परतंत्रता का संस्कार है
या हमारी जैविक दुर्बलता ?
निर्णय हमें ही करना है
और परिष्कार भी !
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.