सी. आई. ए. तय करेगी
कौन होगा प्रधानमंत्री
'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र' का
जैसे किया था 2004 में
और 2009 में भी….
हमें सिर्फ़ मत फेंकना है अपना
बिना कुछ सोचे
या समझे बिना
इससे अधिक
कर भी क्या सकते हैं हम
निरे काठ के उल्लू !
हम कोई मिस्र या सीरिया के नागरिक हैं
जो अन्यायी सरकार के ख़िलाफ़
सड़क पर उतर आएं
बिना अपनी जान की परवाह किए….
अगली बार
अपना मत फेंकते समय
'वॉयस ऑफ़ अमेरिका' सुनना
और सी. एन. एन. देखना
मत भूलना !
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.
कौन होगा प्रधानमंत्री
'दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र' का
जैसे किया था 2004 में
और 2009 में भी….
हमें सिर्फ़ मत फेंकना है अपना
बिना कुछ सोचे
या समझे बिना
इससे अधिक
कर भी क्या सकते हैं हम
निरे काठ के उल्लू !
हम कोई मिस्र या सीरिया के नागरिक हैं
जो अन्यायी सरकार के ख़िलाफ़
सड़क पर उतर आएं
बिना अपनी जान की परवाह किए….
अगली बार
अपना मत फेंकते समय
'वॉयस ऑफ़ अमेरिका' सुनना
और सी. एन. एन. देखना
मत भूलना !
( 2013 )
-सुरेश स्वप्निल
.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें