कर्फ़्यू - 3
शक्करदूध
चाय की पत्ती ...
कर्फ़्यू में छूट की अवधि
ख़त्म होने तकदूकान पर बहुत भीड़ थी
माँ
तेल की आख़िरी बूँद चुकने तक
स्टोव जलाए
इंतज़ार करती रही .....
( 1984 )
कर्फ़्यू-4
बच्चे
अपनी गेंद पकड़ने
सड़क पर दौड़े थे
वे
लाल गोलों में तब्दील होने से पहले
'शूट एट साईट ' का अर्थ
नहीं जानते थे।
( 1984 )
-सुरेश स्वप्निल
प्रकाशन: ' आवेग ', रतलाम एवं अन्यत्र।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें