संदिग्ध
तिरुपति देवस्थानम के दान-पात्र में
डाल गया है कोई भक्त
बीस हज़ार पौंड्स के नोट
और एक स्वचालित विदेशी पिस्तौल
दिल्ली की रिपोर्ट है
सांसद की हत्या के आरोप में
जमना-पार की बस्ती से पकड़ा गया
संदिग्ध हत्यारा
रिक्शे वाला !
मनौती
सरकारी वैज्ञानिक के घर में
सत्य साईं बाबा के चित्र से
टपकता है
शहद और सिन्दूर
अभी-अभी निकले हैं मुख्य-मंत्री
दर्शन करके
और मनौती मांग कर
सूखा-ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे पर !
आधारशिला
आज भूमि-पूजन हुआ
कंप्यूटर-सेंटर की
आधारशिला पर
शंकराचार्य का नाम खुदा !
( 1983 )
-सुरेश स्वप्निल
* प्रकाशन: सभी कविताएं विभिन्न लघु-पत्रिकाओं में प्रकाशित। पुनः प्रकाशन हेतु उपलब्ध।
1 टिप्पणी:
संदिग्ध और अन्य छोटी कविताएँ रोचक हैं ।
एक टिप्पणी भेजें