पुलिस की रिपोर्ट है कि दंगे
एक मुर्ग़े की मौत से शुरू हुए
दंगाइयों की लाठी से एक ,
तलवार और भालों से तीन
और पुलिस की गोलियों से
ग्यारह लोग मरे
अभी तक की जाँच का निष्कर्ष है
कि मुर्ग़ा
बीट करके भागा था
किसी पूजा-स्थल पर
शहर में कर्फ़्यू है
और पुलिस
पता लगा रही है कि मुर्ग़ा
किसका था ?
( 1984 )
-सुरेश स्वप्निल
* संभवतः अप्रकाशित
एक मुर्ग़े की मौत से शुरू हुए
दंगाइयों की लाठी से एक ,
तलवार और भालों से तीन
और पुलिस की गोलियों से
ग्यारह लोग मरे
अभी तक की जाँच का निष्कर्ष है
कि मुर्ग़ा
बीट करके भागा था
किसी पूजा-स्थल पर
शहर में कर्फ़्यू है
और पुलिस
पता लगा रही है कि मुर्ग़ा
किसका था ?
( 1984 )
-सुरेश स्वप्निल
* संभवतः अप्रकाशित
1 टिप्पणी:
yahi hona tha aakhir mamla police tak jo pahunch gaya tha ..सराहनीय अभिव्यक्ति . अफ़सोस ''शालिनी''को ये खत्म न ये हो पाते हैं . आप भी जाने संवैधानिक मर्यादाओं का पालन करें कैग
एक टिप्पणी भेजें